Indian Navy MR Admit Card 2020: भारतीय नौसेना ने नाविक मैट्रिक रिक्रूट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने अक्टूबर बैच 2020 के लिए इंडियन नेवी में नाविक एमआर के 400 रिक्त पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया था.


वे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आज दिनांक 28 जनवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 तक डाउनलोड कर सकते है. भारतीय नौसेना नाविक मैट्रिक रिक्रूट्स परीक्षा 2020 फरवरी माह में ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. इसकी सूचना अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर अंकित होगी.


आपको मैं यह याद दिलाना चाहता हूँ कि यह भर्ती अक्टूबर बैच 2020 के लिए है. इस बैच में रिक्तियों की कुल संख्या 400 है.


वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिग पीरियड में रू. 14600/- प्रतिमाह दिया जाएगा. अभ्यर्थियों द्वारा सफलतापूर्वक ट्रेनिग समाप्त कर लेने के बाद उन्हें डिफेन्स पे मैट्रिक्स लेवल 3 (रु. 21700- रू. 69100) का वेतनमान दिया जायेगा.


चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन उनके द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों और फिजिकल तथा मेडिकल फिटनेस के आधार पर तैयार की गयी राज्यवार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.


परीक्षा पैटर्न: इस कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रकार के कुल  50 प्रश्न होंगें. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1- 1 अंक निर्धारित किये गए हैं.  सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में रहेंगें. प्रश्नपत्र दो भागों में विभाजित होंगें. प्रथम पार्ट में साइंस और गणित तथा दूसरे पार्ट में जनरल नालेज से सम्बंधित प्रश्न रहेंगें. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 30 मिनट का समय होगा. इन प्रश्नों का स्टैण्डर्ड कक्षा 10वीं के लेवल का होगा.


नोट: अभ्यर्थी इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि गलत उत्तर देने पर 25% अंक कट लिए जायेंगें.


रिक्तियों की कुल संख्या  400


इंडियन नेवी नाविक एम आर अक्टूबर बैच 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


नौसेना आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI