Indian Navy SSC Bharti 2024 Registration Dates: भारतीय नौसेना ज्वॉइन करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दें. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 250 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - joinindiannavy.gov.in.


नोट करिए जरूरी तारीखें


इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन अभी नहीं शुरू हुए हैं. अप्लाई करने के लिए लिंक खुलेगा 14 सितंबर 2024 के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 सितंबर 2024. इस समय सीमा के अंदर ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


केवल ऑनलाइन करना है अप्लाई


भारतीय नौसेना, शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत निकले इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - joinindiannavy.gov.in. इस वेबसाइट से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन भर्तियों के बारे में डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.


कौन कर सकता है आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किस मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए या एमबीए की डिग्री ली हो. इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट के 10वीं और 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 60% मार्क्स हों. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग डिग्री चाहिए होगी, जिसका डिटेल आपको वेबसाइट पर देखना पड़ेगा. आयु सीमा भी पद के मुताबिक अलग है जैसे पायलट पद के लिए एज लिमिट 18 से 23 साल रखी गई है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को पहले उनके आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर चुने गए कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनेगी. इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और उसमें से जो फाइनल कैंडिडेट बचेंगे उन्हें 3 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा.


सैलरी कितनी मिलेगी


जैसे आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग है ठीक इसी प्रकार सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक अलग है. उदाहरण के तौर पर सब लेफ्टिनेंट पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट महीने के 56000 रुपये तक कमा सकता है.


शुल्क कितना देना होगा


इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. पायलट, नेवल ऑफिसर समेत तमाम पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: UPSC दे रहा है ऑफिसर पद पर नौकरी पाने का मौका, ये करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI