Indian Navy Recruitment 2022 Registration Last Date: इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती के तहत कुछ समय पहले बंपर पद पर वैकेंसी निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत आवेदन कर दें. आज यानी 28 दिसंबर 2022 दिन बुधवार इंडिनय नेवी के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है.
बढ़ चुकी है लास्ट डेट
ये भी जान लें कि भारतीय नौसेना के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 17 दिसंबर 2022 थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया था. बाद में अंतिम तारीख 28 दिसंबर हो गई. चूंकि लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ चुकी है इसलिए अब संभावना कम है कि फिर से ऐसा हो. इसलिए मौके का फायदा उठाएं और आवेदन कर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इंडियन नेवी के एसएसआर और एमआर पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - joinindiannavy.gov.in. यहां से आप इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1500 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 1400 पद एसएसआर के और 100 पद एमआर के हैं.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है.
कितना है शुल्क और कैसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. केवल अविवाहित महिला और पुरुष ही अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: RRB ग्रुप डी परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI