Indian Navy SSR Recruitment 2022: इंडियन नेवी (Indian Navy) द्वारा अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे. ये भर्ती सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के तहत होगी.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन नेवी में अग्निवीर (Agniveer) के 2800 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 1999 से 30 अप्रैल 2005 के मध्य होना चाहिए.
आवश्यक जानकारी
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी निर्धारित की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
अग्निवीर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये महीने का प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए योग्य व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI