Indian Navy SSR Recruitment 2022: इंडियन नेवी ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया मौका सामने आया है. भारतीय नौसेना में अग्निवीर (Agniveer Bharti 2022) पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय नौसेना (Indian Navy Recruitment 2022) में 1400 पद भरे जाएंगे. ये भर्ती सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी. अभी इन पद के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है. आवेदन शुरू होंगे 08 दिसंबर 2022 से. एप्लीकेशन एक्टिव होने के बाद इनके लिए अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से पता करें डिटेल
इंडियन नेवी के एसएसआर रिक्रूटमेंट के तहत निकले पद के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करनी हो, दोनों ही कामों के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – joinindiannavy.gov.in
ये है लास्ट डेट
इंडियन नेवी के अग्निवीर पद पर आवेदन 08 दिसंबर से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन किसी हाल स्वीकार नहीं होंगे.
क्या है योग्यता
इंडियन नेवी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का कसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है.
इतना है आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि इन पद के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा.
यह भी पढ़ें: SSC जीडी कांस्टेबल पद के लिए जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI