Indian Oil Jobs 2022: इंडियन ऑयल में निकली जूनियर ऑपरेटर के बम्पर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Indian Oil Vacancy 2022: इंडियन ऑयल ने जूनियर ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
Indian Oil Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा जूनियर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक साइट iocl.com के पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के द्वारा 30 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर ऑपरेटर के 39 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) पास होना चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 40% के साथ परीक्षा में पास होना जरूरी है. आवेदक के पास क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल दक्षता शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी.
कब होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
Junior Assistant Job: यहां निकली जूनियर असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI