Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार बैंक में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 तय की गई है.


इंडियन ओवरसीज बैंक में ये भर्ती अभियान अपरेंटिस के कुल 550 पदों पर भर्ती करेगा. आइए जानते हैं इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए क्या जरूरी पात्रता है.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है.


आयु सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए.


कितना मिलेगा स्टाइपेंड


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्थानीय भाषा की परीक्षा और पर्सनल इंटरैक्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 944 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 708 रुपये रखा गया है. वहीं, PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 472 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


किस तरह आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 8: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- University of Southampton: यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैंपटन का भारत में होगा कैंपस, जानें किन बातों पर रहेगा खासा जोर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI