PLW पटियाला में अपरेंटिस के 295 पद पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Indian Railway Jobs: पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए अपरेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई.
![PLW पटियाला में अपरेंटिस के 295 पद पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका Indian Railway Jobs PLW Patiala Apprentice Recruitment 2022 for 295 Apprentice Posts Apply before 16 November PLW पटियाला में अपरेंटिस के 295 पद पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/c3830e6b04f897393991066d1fe9ddc91667184958142140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PLW Patiala Bharti 2022: दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (Patiala Locomotive Works) ने अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और जिन्हें इन पर काम करने की रुचि भी हो, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है.
यहां देखें जरूरी तारीखें
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2022 है. वहीं इन वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 तय की गई है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
ये भी जान लें कि इंडियन रेलवे के इन अपरेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए पीएलडब्ल्यू पटियाला की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – plw.indianrailways.gov.in
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 295 पद पर भर्ती होगी जिनका विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 295
इलेक्ट्रीशियन – 140 पद
मैकेनिक (डीजल) – 15 पद
मैकेनिस्ट – 15 पद
फिटर – 75 पद
वेल्डर (जी एंड ई) – 25 पद
शैक्षिक योग्यता क्या है
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. दसवीं साइंस और मैथ्स विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि ये क्लास 10 + 2 पैटर्न के हिसाब से पास की गई हो.
क्या है एज लिमिट
इन पद पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल) और मैकेनिस्ट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 साल है. वहीं वेल्डर (जीएंडई) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 साल तय की गई है. अगर मिनिमम एज का क्राइटेरिया पूछा जाए तो ये 15 साल तय किया गया है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
आवेदन करने के लिए यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर जाएं
यह भी पढ़ें-
एनआईटी जालंधर के इन पदों पर करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)