RRC Eastern Railway Recruitment 2023 Registration Begins: इंडियन रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. यहां दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकली है. ये रिक्रूटमेंट अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए है जिसके लिए आवेदन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – rrcer.jsp.


ये है लास्ट डेट


आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानी 27 सितंबर से खोल दिया गया है. ये भी जान लें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3115 पद भरे जाएंगे. ये पद हावड़ा, सियालदह, मालदा, जमालपुर वर्कशॉप, लिलुआ वर्कशॉप, कांचरपाड़ा वर्कशॉर्प और आसनसोल डिवीजन के लिए हैं. डिटेल जानने के लिए नीच दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10 + 2 पैटर्न से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा इश्यू नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इनके लिए आयु सीमा 15 से 24 साल तय की गई है. आयु की गणना 26 अक्टूबर 2023 से की जाएगी.


शुल्क कितना लिया जाएगा


इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा जोकि नॉन-रिफंडेबल है. इसके साथ ही ये भी जान लें कि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. अन्य जानकारी वेबसाइट से पा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग पास के लिए निकली बंपर भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI