भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने सिविल इंजीनियरिंग विभागों के लिए जेटीए यानी जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर नियुक्ति के लिए एक नोटिस जारी किया है.
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री और इसमें सबसे पहले GATE स्कोर वाले उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा और इसके बाद B.Tech उम्मीदवारों और फिर डिप्लोमा उम्मीदवारों का चयन होगा.
जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 अप्रैल 2022.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2022.
इस भर्ती के तहत 8 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 8 पद, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 3 पद, एसटी के लिए 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद निर्धारित किए गए है. इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर चयनित ‘जेड’ क्लास उम्मीदवारों के 25,000 रुपये, ‘वाई’ क्लास के लिए 27,000 प्रति माह और ‘एक्स’ क्लास के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर के 33 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
जानिए इन भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवार कैसे कर पाएंगे आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcpryj.org पर जाएं.
- उसके बाद वे भर्ती लिंक पर को खोलें.
- फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- यहां पर उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें.
- आखिर में वे आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
बीईएल में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन
IIT JAM 2022 के एडमिशन फॉर्म जारी, इस तरह से भरें फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI