(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railway Recruitment 2022 : रेलवे में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी,10वीं पास युवा 24 मई तक करें आवेदन
Indian Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. रेलवे ने अप्रेंटिस के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
Indian Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. रेलवे ने अप्रेंटिस के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्ती साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है. संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. यह सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेड के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्राम असिस्टेंट, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर, मशीनिस्ट आदि शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 55% अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. यह सर्टिफिकेट एनसीवीटी या एससीवीटी से प्रमाणित होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
जानें कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा. उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले जरूरी दस्तावेज और डिटेल के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी. इस लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों को नियुक्ति मिल जाएगी. अप्रेंटिस के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने एक निश्चित स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI