Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली 1650 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
RRC Railway Recruitment 2022: इस भर्ती के द्वारा अपरेंटिस के कुल 1659 पदों को भरा जाना है, जिसके लिए उम्मीदवार 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2022: अगर आप रेलवे में काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) द्वारा अपरेंटिस के आधार पर विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2022 है.
ये है रिक्ति विवरण
रेलवे (Indian Railway) द्वारा इस भर्ती के द्वारा अपरेंटिस के कुल 1659 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं /12वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के मध्य होनी आवश्यक है. हालांकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों 5 साल की छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए जनरल कैटेगरी और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी और एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ये है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं.
- इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए Click here for Online Form के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
ESIC Result 2022: ईएसआईसी ने जारी किया एसएसओ परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI