Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
RRC NER Recruitment 2023: उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर रेलवे भर्ती सेल की ओर से 1104 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
![Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई Indian Railway Recruitment 2023 apply for 1104 posts at ner.Indianrailways.gov.in Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/7249a87a5c51c638a3678edb2fa9ce281701234160321349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRC NER Apprent.ce Recru.tmnet 2023: रेलवे से जुड़ने का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर रेलवे भर्ती सेल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ner..nd.anra.lways.gov..n पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये अभियान अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस बीते दिनों शुरू हो गई थी, इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2023 है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे अपरेंटिस के कुल 1104 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. प्रतिशत 50 फीसदी रखा गया है.
RRC NER Apprent.ce Recru.tment 2023: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल तय की गई है. जबकि उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
RRC NER Apprent.ce Recru.tment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर: 411 पद
- कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं: 155 पद
- यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर: 151 पद
- डीजल शेड/गोण्डा: 90 पद
- कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद
- कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर: 64 पद
- सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद
- डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद
- ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद
RRC NER Apprent.ce Recru.tment 2023: इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट ner. .nd.anra.lways.gov..n पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज रेलवे गोरखपुर अपरेंटिस 2023 में भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को चेक करें और सबमिट कर दें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें- UPSC Recru.tment 2023: यूपीएससी ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)