Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. इंडियन रेलवे की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार सेंट्रल रेलवे जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट और गार्ड/ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्तियां करेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1303 रिक्ति पद को भरा जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि ये भर्ती GDCE कोटा के तहत की जा रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1 अगस्त 2023 को मध्य रेलवे का नियमित कर्मचारी होना जरूरी है. साथ ही 1 अगस्त 2021 को या उससे पहले रेलवे में नियुक्त किया जाना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने इस्तीफा दे दिया है या मध्य रेलवे से किसी अन्य रेलवे में स्थानांतरित हो गए हैं, उन्हें पैनल में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस अभियान के जरिए असिस्टेंट लोको पायलट के 732, टेक्नीशियन के 255, जूनियर इंजीनियर के 234 व गार्ड/ट्रेन मैनेजर के 82 पद भरे जाएंगे.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी ट्रेडों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. टेकनीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी और आईटीआई पास होना चाहिए. जेई पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 वर्ष और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 47 साल तय की गई है.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: जूनियर रेजिडेंट के बम्पर पद पर निकली भर्तियां, 1.77 लाख मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI