Central Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये काम की खबर है. सेंट्रल रेलवे ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार ये अभियान सेंट्रल रेलवे में कुल 50 जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद पर भर्ती करेगा.


Central Railway Recruitment 2023: पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री होनी चाहिए.


Central Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


Central Railway Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / अल्पसंख्यक / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रखा गया है. शुल्क का भुगतान FA&CAO © सेंट्रल रेलवे, मुंबई CSMT के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना चाहिए.


Central Railway Recruitment 2023: कैसे आवेदन करें
आवेदन करने के इच्छुक और उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण) कार्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) नई प्रशासनिक भवन, अंजुमन इस्लाम स्कूल के 6 वीं मंजिल, डीएन रोड, मध्य रेलवे, मुंबई सीएसएमटी, महाराष्ट्र 400001 के पते पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​Indian Coast Guard Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड में होने जा रही 255 पद पर भर्तियां, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI