Railway Jobs: रेलवे में निकली 2400 से ज्यादा पद पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन
Central Railway Jobs: रेलवे में नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2409 पद भरे जाएंगे. पढ़ें डिटेल.
![Railway Jobs: रेलवे में निकली 2400 से ज्यादा पद पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन Indian Railway Recruitment 2023 for 2409 Apprentice Posts Central Railway Bharti Indian Railway Jobs Railway Jobs: रेलवे में निकली 2400 से ज्यादा पद पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/8228f5e52d4810b1df0a19ddbeba53ea1693724843459140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRC CR Recruitment 2023 Registration Begins: सेंट्रल रेलवे ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन लिंक खुला हुआ है और आवेदन 29 अगस्त से हो रहे हैं. जहां तक लास्ट डेट की बात है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2023 है. इस तारीख के पहले ही आवेदन कर दें वरना एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.
भरे जाएंगे इतने पद
सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट की इस ड्राइव के माध्यम से कुल 2409 पद पर भर्ती होगी. ये पद अप्रेंटिस के हैं और इसके अंतर्गत मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलापुर क्लस्टर में भर्ती की जाएगी. डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – rrcr.com.
क्या है पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 15 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 29 अगस्त 2023 से होगी. एलिजबिलिटी के संबंध में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
कितना लगेगा शुल्क और कैसे होगा सेलेक्शन
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट बेसिस पर होगा. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी लिया जाएगा. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को स्टाइपेन के तौर पर महीने के 7 हजार रुपये मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकली बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)