North Western Railway ALP Recruitment 2023: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर ने दसवीं पास कैंडिडेट्स से असिस्टेंट लोको पायलट समेत कई पद पर आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2023 है. इन पद पर आवेदन 3 अगस्त से हो रहे हैं. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए केवल नॉर्थ वेस्ट रेलवे के परमानेंट इंप्लॉई की आवेदन कर सकते हैं. इनका चयन परीक्षा के माध्यम से होगा.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
इन वैकेंसी के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पताय है – rrcjaipur.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 312 पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 312
एएलपी/टेक्निशियन पद – 209
टेक्निशियन – III – 16 पद
जूनियर इंजीनियर – 44 पद
गार्ड/ ट्रेन मैनेजर – 46 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई या डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इनके लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीत्रा के बाद होगा. पहले सीबीटी एग्जाम होगा फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट इसके बाद डीवी राउंड होगा और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट रिलीज होगी. मेरिट लिस्ट में 70 प्रतिशत वेटेज सीबीटी के मार्क्स को और 30 प्रतिशत वेटेज कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट को दिया जाएगा.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सैलरी लेवल 2 और ग्रेड पे – 1900 रुपये के हिसाब से वेतन मिलेगा. डिटेल और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: NSUT में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI