नई दिल्ली: अगर आप इंडियन रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है. रेलवे में इस वक्त बंपर वेकैंसी निकाली हैं. इसके लिए आप इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वैबसाइट rrcnr.org पर जा कर देख सकते हैं. जहां पर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार रेलवे में ट्रेनी के 3162 रिक्त पद हैं.
पदों के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स को 10वीं या तो उसके समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है. वहीं केंडिडेट्स को आईटीआई में भी उत्तीर्ण होना चाहिए.
एज लिमिट: कैंडिडेट्स की उम्र 27 जनवरी 2018 तक 15 साल से अधिक होनी चाहिए. उम्र को लेकर दी गई ये छूट केवल आरक्षित वर्ग के लिए कैंडिडेट्स लिए है.
आवेदन शुल्क: आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी/शरीरिक रूप से विकलांग/महिलाओं) के लिए यह आवेदन प्रक्रिया फ्री रहेगी. वहीं, सामान्य वर्ग को इसके लिए 100 रुपए शुल्क के तौर पर देने होंगे.
जानिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें-
स्टेप 1: रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जा कर क्लिक करें
स्टेप 2: इसमें क्लिक कर अपना नाम, जाति, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और जन्म-तिथि भर कर रेजिस्टर करें
स्टेप 3: जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो फिर आपको ई-मेल आईडी देनी होगी जिसपर आपको पासवर्ड मिल जाएगा.
स्टेप 4: लॉग-इन आईडी मिलने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान आईडी दर्ज करें, उसे वेरिफाई कर फॉर्म को पूरा भरें.
स्टेप 5: शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर भरी हुई डिटेल्स को सुरक्षित रख सकते हैं.
स्टेप 7: डेशबोर्ड में फिर से आवेदन फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको फोटो, हस्ताक्षर या फिर अंगूठे का निशान देना होगा और प्रिंट के साथ वापस लें.
स्टेप 8: सारे डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें.
स्टेप 9: इसे पूरा करने पर आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.