इंडियन रेलवे में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएलडब्ल्यू यानी बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है.
बनारस रेल इंजन कारखाना में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से लेकर के 24 वर्ष और नॉन आईटीआई पदों के लिए 15 से लेकर के 22 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के 374 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इनमें आईटीआई के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 45 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 22 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 81 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 30 पद और सामान्य वर्ग के 122 पद मिलाकर 300 पद भर्ती के लिए निर्धारित किए गए है. वहीं, नॉन आईटीआई के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के 12 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 8 पद और सामान्य वर्ग के 29 पद सहित 74 पद निर्धारित किए गए है. अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा के प्राप्त अंकों के अनुसार किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, 78 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
RBI ने जारी किया इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI