Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे में नौकरी करने का उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (North-Easrtern Railway) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत 20 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई है.
Railway Recruitment 2022: रिक्ति विवरण
रेलवे के द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत टेक्निकल एसोसिएट के 20 पदों को भरा जाना है. इनमें जूनियर टेक असोसिएट (वर्क्स) के 15 पद, जूनियर टेक एसोसिएट (सिग्नल) के 3 पद और जूनियर टेक एसोसिएट (टीआरडी) के 2 पद शामिल हैं.
Railway Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन गेट परीक्षा के स्कोर, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसमें 55 अंक का गेट पर्सेंटाइल, 30 अंकों का अनुभव और 15 अंकों का इंटरव्यू शामिल होगा.
Railway Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती शुल्क जमा करना है. उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. बैंक शुल्कों (Bank Fees) में कटौती के बाद 400 रुपये उन लोगों को वापस कर दिए जाएंगे जो व्यक्तित्व परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा पर्सनैलिटी/इंटेलिजेंस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI