ISMA Requirements 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (ISAM,आईएसएएम) ने असिस्टेंट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सर्वे ऑफिसर और मल्टी टास्क वर्कर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह भर्ती तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में होगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 जून से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://isam.org.in/recruitment.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
असिस्टेंट मैनेजर- 1116 पद
फील्ड ऑफिसर- 542 पद
जूनियर सर्वे ऑफिसर- 1012 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1184 पद
मल्टी टास्क वर्कर- 1158 पद
शैक्षणिक योग्यता
- असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए.
- जूनियर सर्वे ऑफिसर- 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) में दो साल का वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स. या ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई.
- लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होना चाहिए.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- 10वीं पास होना चाहिए.
जानें सैलरी डिटेल्स
असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर- 45000 रुपये प्रति माह
जूनियर सर्वे ऑफिसर- 40000 रुपये प्रति माह
लोअर डिवीजन क्लर्क- 35000 रुपये प्रति माह
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 28000 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 480 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसका पेंमेंट किसी भी मोड में कर सकते हैं.जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड आदि.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी.
RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI