ITBP Recruitment 2022: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स यानी आईटीबीपी ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीबीपी ने स्टाफ नर्स सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. नर्स सब-इंस्पेक्टर के 17 खाली पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रकिया आज यानी 17 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की परीक्षा भी पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा और दस्तावेजों का वेरीफिकेशन व स्किल टेस्ट भी शामिल है. अंत में अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं एक्स सर्विसमैन और एसटी-एससी के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. अधिक जानकारी के लिए आईटीबीपी का पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
चरण 1.आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
चरण 2.होम पेज पर दिए गए NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें.
चरण 3.यहां मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
चरण 4.आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
चरण 5.विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
चरण 6.सबमिट करें उसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. ताकि भविष्य के लिए कोई परेशानी न हों.
REET Answer Key 2022: खत्म होगा उम्मीदवारों का इंतजार! आज जारी होगी रीट परीक्षा की Answer Key
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI