WBPSC recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पद वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट wbpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 सितम्बर तय की गई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल इंस्पेक्टर के 480 पद भरे जाएंगे. पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेन्ट के तहत ग्रेड-3 सब इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए भर्ती होनी है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए.


WBPSC recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा (एमसीक्यू) आयोजित होगी. इसके बाद लोक सेवा आयोग पश्चिम बंगाल की तरफ से उम्मीदवार का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाएगा. लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न) में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों केवल पर्सनालिटी टेस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे. आखिरी मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम और पर्सनालिटी टेस्ट में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार होगी.


WBPSC recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए शुल्क 110 रुपये रखा गया है. जबकि एससी/एसटी व अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.


WBPSC recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीख



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 23 अगस्त, 2023

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 20 सितंबर, 2023

  • ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 21 सितंबर, 2023


यह भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, अब साल में दो बार होंगी बोर्ड की परीक्षाएं! फिर ऐसे आएगा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI