Integral Coach Factory Act Apprentice Recruitment 2020: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री {ICF} रेलवे  चेन्नई में एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 1000 अप्रेंटिस के पदों पर विभिन्न ट्रेड में भर्ती की जायेगी. 10वीं पास कैंडिडेट्स 29 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीखें
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 05 सितंबर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 सितंबर 2020
 पदों का विवरण एवं कुल संख्या: 1000 पद
ट्रेड का नाम फ्रेशर वेकेंसी Ex-ITI वेकेंसी
कारपेंटर 40 40
इलेक्ट्रीशियन 80 120
फिटर 120 140
मशीनिस्ट 40 40
पेंटर 40 40
वेल्डर 160 130
MLT रेडियोलॉजी 04
MLT पैथोलॉजी 04
PASSA 08 02
कुल 1000
 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव फ्रेशर के लिए योग्यताएं फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीनिस्टकैंडिडेट्स को 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ  विज्ञान और गणित के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा इसके इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. कारपेंटर और पेंटरकैंडिडेटस को 10 + 2 प्रणाली से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) या इसके समकक्ष होना चाहिए वेल्डर - 10 + 2 सिस्टम या इसके समकक्ष के तहत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ). कैंडिडेट्स शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. आयु सीमा: {1 अक्टूबर 2020 को} इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष (PWBD) की छूट दी जायेगी. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) रेलवे अप्रेंटिस वेतन:
  • फ्रेशर्स - 10वीं पास: 6000 / - प्रति माह
  • फ्रेशर्स - 12वीं पास: 7000 / - प्रति माह
  • पूर्व-आईटीआई: 7000 / - प्रति माह
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें? जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री -ICF वेब पोर्टल https://pbicf.in पर लॉग इन करना होगा, तथा उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार इस फॉर्म को भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 04 सितंबर से 25 सितंबर 2020 तक एक्टिव रहेगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI