FIP 2021: फेडरल बैंक की इस इंटर्नशिप से इंटर्न सालाना कमा सकते हैं 5.70 लाख रुपये, चेक करें डिटेल्स
FIP 2021: फेडरल इंटर्नशिप प्रोग्राम टाइटल वाला कोर्स मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इंटर्नशिप पूरा करने वाले को MAHE से बैंकिंग में PG डिप्लोमा मिलेगा.
![FIP 2021: फेडरल बैंक की इस इंटर्नशिप से इंटर्न सालाना कमा सकते हैं 5.70 लाख रुपये, चेक करें डिटेल्स Interns can earn Rs 5.70 lakh annually from this Federal Bank internship, check details FIP 2021: फेडरल बैंक की इस इंटर्नशिप से इंटर्न सालाना कमा सकते हैं 5.70 लाख रुपये, चेक करें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/471f852587a183c12cbf4414198f1148_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Federal Internship Program 2021: फेडरल बैंक ने अपने दो साल के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से कैंडिडेट्स मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) से पीजी डिप्लोमा के साथ-साथ 5.70 लाख रुपये प्रति वर्ष की कमाई करने में सक्षम होंगे. बता दें कि 'फेडरल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)' टाइटल वाला कोर्स मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज (MaGE) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. सफल समापन पर इंटर्न को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) से बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर है
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 23 अक्टूबर है और ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार federalbank.co.in/federal-internship-program पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल पर मिनिमम एग्रीगेट 60 प्रतिशत मार्क्स या उससे अधिक होने चाहिए.
आयु- इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 27 वर्ष है.
डोमेसाइल- उम्मीदवारों के डोमेसाइल का प्लेस आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना या उत्तर प्रदेश का कोई भी राज्य हो सकता है.
FIP कोर्स करने वाले उम्मीदवार सालाना 5.70 लाख रुपये कमा सकते हैं
'फेडरेल इंटर्नशिप प्रोग्राम (FIP)' टाइटल वाले कोर्स की अवधि दो वर्ष है. कोर्स MAGE द्वारा वर्चुअल सेशन और फेडरल बैंक शाखाओं/कार्यालयों में इंटर्नशिप दोनों को इंटीग्रेटेड करता है. यह लर्निंग के फिजिकल मोड के माध्यम से इंटर्न के ओवरऑल डेवलपमेंट को सुनिश्चित करने पर केंद्रित है. बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने वाला उम्मीदवार प्रति वर्ष 5.70 लाख रुपये तक कमा सकता है.
ये भी पढ़ें
NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स
RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)