(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका
IOCL Jobs 2022: IOCL ने 137 पदों के लिए आवेदन मंगाएं हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बम्पर भर्ती करने का फैसला लिया था. अधिसूचना (Notifictaion) के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को IOCL के पाइपलाइन डिवीजन (Pipeline Division) के स्थान पर तैनाती दी जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) iocl.com पर जारी विस्तृत अधिसूचना को पढ़ने के बाद इन पदों के लिए आवेदन करें.
इंडियन ऑयल (IOCL) भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 137 खाली पदों को भरा जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (मैकेनिकल) ग्रेड- IV - मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा (न्यूनतम एक वर्ष की अवधि के आईटीआई (ITI) के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से दो साल).
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) ग्रेड- IV - मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा (न्यूनतम एक साल की अवधि के आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से दो साल).
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (टी एंड आई) ग्रेड- IV - मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रेडियो कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा (न्यूनतम एक साल की अवधि के आईटीआई के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से दो साल) / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड प्रोसेस कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (संचालन) ग्रेड- IV - आवेदक के पास केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो संचार इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन और प्रक्रिया नियंत्रण इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
टेक्निकल अटेंडेंट - I ग्रेड- I -10वीं पास और आईटीआई पास.
इंडियन ऑयल (IOCL) भर्ती 2022 आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए.
इंडियन ऑयल (IOCL) भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तारीखें
- इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी शाम 06:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
- लिखित परीक्षा संभावित तौर पर 27 मार्च को आयोजित की जाएगी.
इंडियन ऑयल (IOCL) भर्ती 2022 आवेदन ऐसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.iocl.com पर जाना होगा.
UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें
ये बैंक कर रही है इन पदों पर भर्ती, 15 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI