IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है. इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को वेस्ट बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में पोस्टिंग मिलेगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन 21 मार्च 2020 को शाम पांच बजे से शुरू हुये हैं. ये आवेदन केवल ऑनलाइन किये जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.iocl.com. अभी तक की सूचना के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इस लिखित परीक्षा की संभावित तारीख है 19 अप्रैल 2020, जिसमें वर्तमान माहौल को देखते हुये फेरबदल काफी हद तक संभव लग रहा है. बाकी इन पदों के विषय में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिये आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 21 मार्च 2020 शाम 05:00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल 2020 शाम 05:00 बजे तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 14 अप्रैल 2020 को शाम 05:00 बजे से
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि - 19 अप्रैल 2020 सुबह 11 बजे
शैक्षिक योग्यता –
ट्रेड अपरेंटिस - 10 वीं पास होने के साथ ही और संबंधित ट्रेड में 2 साल का पूर्णकालिक आईटीआई डिप्लोमा होने पर आवेदन कर सकते हैं.
तकनीशियन अपरेंटिस - संबंधित क्षेत्र में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होने पर आवेदन के पात्र हैं.
ट्रेड अपरेंटिस - डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स):'डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर' में प्रमाणपत्र होने के साथ ही 12 वीं पास या इसके समकक्ष होने पर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई –
पात्र उम्मीदवार 21 मार्च से 10 अप्रैल 2020 तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI