IOCL Vacancy 2022: अगर आप 10वीं पास हैं और आपके के पास आईटीआई सर्टिफिकेट है, तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आईओसीएल (IOCL) ने 50 से अधिक पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://plapps.indianoil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा अलग-अलग फील्ड में इंजीनियरिंग असिस्टेंट व टेक्निकल अटेंडेंट I के 56 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आईओसीएल (IOCL) की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से मैट्रिक पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवार की उम्र की गणना 12 सितंबर, 2022 के अनुसार की जाएगी. वहीं, उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल / प्रोफिशिएंसी/ फिजिकल टेस्ट पर आधारित होगा. लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 100 अंक तय हैं. लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, जनरल एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल शामिल होंगे. चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल तौर पर फिट होना जरूरी है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान के आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://plapps.indianoil.in पर जाकर आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI