IOCL Recruitment 2022: अपरेंटिस के पद पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं 5 दिन
IOCL Bharti 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई. जानें पूरा प्रॉसेस.
IOCL Apprentice Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कुछ समय पहले अपरेंटिस के पद पर भर्ती (IOCL Apprentice Recruitment 2022) निकाली थी. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से चालू है और अब कुछ ही दिन में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने किसी वजह से अब तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
आईओसीएल के अपरेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – plapps.indianoil.in ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. ये भर्तियां पाइपलाइंस डिवीजन के लिए हैं.
कहां होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 465 पद भरे जाएंगे. इस प्रक्रिया के तहत पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन, पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन, दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन और दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन में कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
क्या है योग्यता
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमी की गिनती 30 सितंबर 2022 से होगी. बाकी शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे करें अपरेंटिस पद के लिए अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी plapps.indianoil.in पर.
- यहां Apprenticeship Openings में जाकर Apply लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और उसके बाद फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और तय फीस जमा करें.
- इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
- अब इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP में स्टाफ नर्स के पद पर निकली बंपर वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI