Indian Oil Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा जूनियर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवदेन के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
ये हैं वैकेंसी डिटेल्स
कुल 39 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें तेलंगाना के लिए 5, कर्नाटक के लिए 6 एवं तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए 28 पद शामिल हैं.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 40% के साथ 12वीं परीक्षा में पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जानें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल दक्षता शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी.
जानें कब आयोजित होगी लिखित परीक्षा
इन पदों पर लिखित परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी.वहीं फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं स्क्रीन टेस्ट 6 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा सकता है.
जानें आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI