IOCL Non-Executive Recruitment 2024: इंजीनियरिंग की विभिन्न फील्ड्स में डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आईओसीएल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद नॉन-एग्जीक्यूटिव पर्सोनेल के हैं अलग-अलग रिफाइनरी और पाइपलाइन डिवीजन के हैं. इनके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अभी केवल नोटिस प्रकाशित किया है, आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. जानते हैं कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.

Continues below advertisement


नोट कर लें जरूरी तारीखें


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन शुरू होंगे 22 जुलाई 2024 से. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 21 अगस्त 2024. इच्छुक कैंडिडेट्स लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करना है अप्लाई


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iocl.com. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल और अपडेट भी जान सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 467 नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (प्रोडक्शन, पी एंड यू, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, फायर एंड सेफ्टी), जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, टेक अटेंडेट आदि के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित डिस्पिलन में तीन साल का डिप्लोमा लिया हो. जैसे डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स वगैरह. आवेदन करने के लिए एज लिमिट 18 से 26 साल तय की गई है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, इसे पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाएंगे और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.


एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा. लिखित परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है, बेहतर होगा इस बारे में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें और भी कई सारी सुविधाएं जैसे डियरनेस एलाउंस, रेंटल एलाउंस, प्रोविडेंट फेंड, मेडिकल फैसिलिटीज वगैरह भी दी जाएंगी.


शुल्क कितना लगेगा


आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीएच और ईएसएम कैंडिडेट्स को किसी प्रकर का शुल्क नहीं देना है. परीक्षा सितंबर महीने में आयोजित हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 24 लाख कैंडिडेट्स की नजर सुप्रीम कोर्ट पर, आज फिर होगी नीट मामले की सुनवाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI