IOCL Security Chief Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइनों में सिक्योरिटी चीफ (सुरक्षा प्रमुखों) की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. जो उम्मीदवार पुलिस अधिकारी पद से रिटायर्ड हैं वे निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते है. आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 04 पद


पदों का विवरण एवं नियुक्ति का स्थान




  1. गौरीदास, जिला- राजकोट (गुजरात)- 01 पद

  2. वीरमगाम, जिला- अहमदाबाद (गुजरात) - 01 पद

  3. कोयली, जिला- वडोदरा (गुजरात) - 01 पद

  4. सेंदरा, जिला- पाली (राजस्थान) - 01 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को स्नातक डिग्रीधारक होना चाहिए. उम्मीदवार को राजस्थान और गुजरात राज्य से पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद से सेवानिवृत होना चाहिए. तथा उसका सर्विस रिकार्ड अच्छा होना चाहिए.


आयु सीमा: इसके लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.


पारिश्रमिक और सुविधाएँ: एकमुश्त मासिक पारिश्रमिक 40,000 / - का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा अन्य ऑफिशियल कार्यों के लिए, मोबाइल सुविधा, प्रादेशिक सेना की यात्रा के लिए TA/DA, तथा गश्त करने के लिए वाहन की सुविधा दी जायेगी.


चयन प्रक्रिया:  चयन साक्षात्कार + दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा


आवेदन कैसे करें?


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं. आवेदन पत्र पहुंचाने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2020, शाम 17 बजे तक है.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता


सेवा में,


मानव संसाधन प्रबंधक,


पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन,


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,


मोरबी रोड, पी. सेगेदिपारा,


गौरीदाद, राजकोट (गुजरात) -36375


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


आवेदन फ़ॉर्मेट हेतु क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI