Sarkari Naukri: IP कॉलेज में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, मिलेगी बढ़िया सैलरी
IP College Bharti 2023: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ने वैकेंसी निकाली है, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आप भी इच्छुक हों तो लास्ट डेट आने के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
![Sarkari Naukri: IP कॉलेज में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, मिलेगी बढ़िया सैलरी IP College Assistant Professor Recruitment 2023 for 123 Posts Apply before 29 May at ipcollege.ac.in Sarkari Naukri: IP कॉलेज में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, मिलेगी बढ़िया सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/51dd56537937ffbf10ece09595b502161682929484324349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indraprastha College Recruitment 2023: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें. ये वैकेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर की हैं और अलग-अलग विषयों के लिए हैं. आवेदन जारी हैं और 2 मई के दिन शुरू हुए थे. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 मई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईपी कॉलेज में कुल 123 पद पर भर्ती होगी.
वैकेंसी डिटेल
कॉमर्स – 11 पद
कम्प्यूटर साइंस – 9 पद
अर्थशास्त्र – 8 पद
अंग्रेजी – 10 पद
एचडीएफई – 2 पद
हिन्दी – 8 पद
इतिहास – 7 पद
गणित – 7 पद
दर्शन – 9 पद
शारीरिक शिक्षा – 1 पद
राजनीति विज्ञान – 10 पद
मनोविज्ञान – 10 पद
संस्कृत – 4 पद
ईएनवीएस – 8 पद
भूगोल – 11 पद
समाजशास्त्र – 8 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसका यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है. इसके समकक्ष परीक्षा पास होने या यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री होने पर भी आवेदन किया जा सकता है. आवेदन से संबंधित अर्हताएं और हैं. इनके बारे में डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा. कैंडिडेट्स द्वारा भेजे गए आवेदनों के आधार पर उनका चुनाव होगा और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. डीवी राउंड के बाद फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रकाशित होगी. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: UPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)