IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB, India Post Payments Bank) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आईपीपीबी ने नियमित / अनुबंध के आधार पर स्केल II, III, IV, V और VI रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 24 सितंबर तक खुली रहेगी, इसके बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 


वैकेंसी डिटेल्स
रेगुलर वैकेंसी
पद का नाम डिपार्टमेंट वैकेंसी
AGM - एंटरप्राइज/इंटेग्रेशन आर्किटेक्ट टेक्नोलॉजी -1
चीफ मैनेजर- आईटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी - 1
AGM - BSG प्रोडक्ट-1
चीफ मैनेजर- रिटेल प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट -1
चीफ मैनेजर- रिटेल पेमेंट्स प्रोडक्ट- 1
AGM (ऑपरेशंस) ऑपरेशंस -1
सीनियर मैनेजर (ऑपरेशंस) ऑपरेशंस -1
चीफ मैनेजर- फ्राड मॉनिटरिंग रिस्क मैनेजमेंट -1
DGM- फाइनेंस एंड अकाउंट्स फाइनेंस- 1
मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) फाइनेंस - 1


कॉन्ट्रैक्ट बेसिस वैकेंसी
पद का नाम डिपार्टमेंट वैकेंसी
DGM - प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी - 1
चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर कम्प्लायंस - 1
इंटरनल ओम्बुड्समैन ऑपरेशंस -1


जानें कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक कर लें ताकि आवेदन करते समय कोई दिक्कत नहीं हो. 


आयु सीमा 
मैनेजर-23 से 35 साल
सीनियर मैनेजर-26 से 35 साल
चीफ मैनेजर- 29 से 45 साल
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-32 से 45 साल
डिप्टी जनरल मैनेजर-35 से 55 साल
डीजीएम-प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट-35 से 55 साल
चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर-38 से 55 साल
इंटर्नल ओम्बुड्समैन-अधिकतम 65 साल


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI