IPR Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार वैज्ञानिक सहायक के पद पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती अभियान अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है. जिनमें सिविल, इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सहित अन्य पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2023 है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख के बाद वह आवेदन नहीं कर सकेंगे.


IPR Jobs 2023: ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए वैज्ञानिक सहायक सिविल का 1 पद, वैज्ञानिक सहायक इलेक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, वैज्ञानिक सहायक मैकेनिकल के 3 पद, वैज्ञानिक सहायक इलेक्ट्रिकल का 1 पद, वैज्ञानिक सहायक कंप्यूटर के 2 पद, वैज्ञानिक सहायक इंस्ट्रूमेंटेशन के 3 पद भरे जाएंगे.


IPR Jobs 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


IPR Jobs 2023: कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर आईपीआर भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.  

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


IPR Jobs 2023: इस तारीख का रखें ध्यान


भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 13 अक्टूबर 2023


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2023: IDBI बैंक में 600 पद पर चल रही है भर्ती, ग्रेजुएशन पास तुरंत कर दें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI