IRCON Apprentice Recruitment 2023: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में अपरेंटिस के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट ircon.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त है. जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की गई है.  


ये अभियान अपरेंटिस के कुल 33 खाली पद को भरेगा. अभियान के जरिए ग्रेजुएट अपरेंटिस सिविल के 13, इलेक्ट्रिकल के 4 और एस एंड टी के 3 पद भरे जाएंगे. जबकि टेकनीशियन अपरेंटिस सिविल के 9, इलेक्ट्रिकल के 2 के एस एंड टी के 2 पद भरे जाएंगे.


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसी तरह डिप्लोमा अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. स्नातक और डिप्लोमा दोनों रिक्तियों के लिए, केवल वही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने 1 जुलाई, 2020 को या उसके बाद न्यूनतम योग्यता प्राप्त की है.


IRCON Apprentice Recruitment 2023: उम्र सीमा 


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष से होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छुट प्रदान की जाएगी. 


IRCON Apprentice Recruitment 2023: इतना होगा स्टाइपड


ग्रेजुएट अपरेंटिस के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति माह और डिप्लोमा अपरेंटिस के उम्मीदवारों को 8,500 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष है.


IRCON Apprentice Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें 



  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 15 अगस्त 

  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट: 25 अगस्त 


अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर चेक करें अधिसूचना


यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार इस तरह फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI