इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने टेक्नीशियन (डिप्लोमा) और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 तक भरे जा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन 25 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर भेजे जा सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
जरूरी शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है. वहीं, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना जरूरी है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे, उन्हें 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा.
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 8,500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
जहां खत्म हुए सपने, वहीं से शुरू हुई उड़ान; बैक पेपर से UPSC टॉप तक की दास्तान
कैसे करना होगा अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इरकॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
पंजीकरण के बाद उम्मीदवार को अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे. आवेदन पत्र पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजना होगा. पता नीचे दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
क्या है पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 क्रैश कोर्स, जानें किन 502 महिलाओं को मिला है मौका
जरूरी बात
"JGM /HRM IRCON INTERNATIONAL LIMITED, C- 4, District Centre, Saket, New Delhi-110017" आवेदन की आखिरी डेट 25 जनवरी 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन भेज दें.
NHM में निकली भर्ती
NHM असम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है. पात्र उम्मीदवार NHM Assam की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI