IRDAI Jobs 2024: नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके बेहद ही काम की होने वाली है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में 49 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट irdai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 20 सितम्बर तय की गई है.


भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्‍टेंट मैनेजर के कुल 49 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत सामान्य वर्ग के लिए 21 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 पद, ओबीसी के लिए 12 पद, एससी के लिए 8 और एसटी के लिए 4 पद आरक्षित किए गए हैं.

एक्चुरियल के लिए 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट और 2019 में एआईए के 7 पेपर पास होना चाहिए. फाइनेंस के लिए 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट और एसीए/सीएफए कोर्स होना चाहिए. आईटी के लिए बी.ई. या एम.सी.ए. की डिग्री होनी चाहिए. रिसर्च के लिए इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.


उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि रिजर्व्ड वर्ग के अभ्यर्थियों सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.


इस तरह होगा चयन


भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (IRDA) के पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का चयन किया जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न होंगे, जिसमें एक पेपर 90 मिनट का और दूसरा 60 मिनट का होगा.


इतनी दी जाएगी सैलरी


भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण  में सहायक प्रबंधक के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 500 रुपये का प्रारंभिक वेतन मिलेगा. विभिन्न भत्तों को शामिल करने के बाद वेतन 1 लाख 46 हजार रुपये के आसपास मिलेगा.


कितना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling Result 2024: यूपी से लेकर राजस्थान तक, नीट यूजी काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI