IREDA Jobs 2022: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने निकाली 21 पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
IREDA Vacancy 2022: इरेडा ने 21 पद पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
IREDA Recruitment 2022: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार इरेडा में जीएम, एजीएम (GM, AGM) सहित अन्य पद पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार www.ireda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
IREDA Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 21 पदों को भरने के लिए है, जिनमें से 5 रिक्तियां महाप्रबंधक के पद के लिए हैं, 2 रिक्तियां मुख्य प्रबंधक के पद के लिए हैं, 3 रिक्तियां अतिरिक्त महाप्रबंधक के पद के लिए हैं, 4 रिक्तियां उप महाप्रबंधक के पद के लिए हैं, 7 रिक्तियां वरिष्ठ प्रबंधक के पद के लिए हैं.
IREDA Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम/आंतरिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
IREDA Recruitment 2022: इस तरह करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.ireda.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें
- अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
- यहां क्लिक कर अप्लाई करें
ये भी पढ़ें-
IIM Jobs 2022: पीआर ऑफिसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI