चीफ रिस्क ऑफिसर सहित कई अन्य पदों पर यहां निकली हैं वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने चीफ रिस्क ऑफिसर (CRO), डिप्टी जनरल मैनेजर, प्रोटोकॉल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने चीफ रिस्क ऑफिसर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके लिए उसकी तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. आपको बता दें कि इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 मार्च से हो चुकी है. साथ ही आवेदन पत्र (Application Form) जमा करने की आखिरी तिथि (Last Date) 26 मार्च है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इरेडा की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.ireda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इरेडा भर्ती रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 16 पदों को भरा जाएगा. जिसमें चीफ रिस्क ऑफिसर का 1 पद, प्रमुख का 1 पद (निगरानी एवं वसूली), 1 पद प्रमुख (आंतरिक लेखा परीक्षा), 1 पद प्रमुख (विधि), 1 पद उप महाप्रबंधक/मुख्य प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन), 1 पद महाप्रबंधक/मुख्य प्रबंधक (निगरानी एवं वसूली), 1 उप महाप्रबंधक/मुख्य प्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा), उप महाप्रबंधक/मुख्य प्रबंधक (विधि) का 1 पद और प्रोटोकॉल अधिकारी/तकनीकी सहायक/विशेष कर्तव्य अधिकारी के 8 पद पर भर्ती होगी.
इरेडा भर्ती आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों (Applicants) को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद लें.
इरेडा भर्ती 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें
- इरेडा की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.ireda.in पर जाएं.
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी.
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- साइन अप करें.
- पंजीकरण फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति अपने पास रखें.
इंडिया पोस्ट ने घोषित किए इस परीक्षा के नतीजे, यहां जाकर करें चेक
सेना में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, इन पदों पर निकली वैकेंसी, इस साइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI