IRFC Limited Recruitment 2020: भारतीय रेल वित्त निगम लिमिटेड ने मैनेजर और जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन कर अंतिम तिथि 13-02-2020.से पहले ऑनलाइन आवेदन निश्चित रूप से कर दें.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  1. ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि -14-01-2020.

  2. ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि -13-02-2020.


टोटल वैकेंसी: -08 पद

पदों का विवरण:

  • जनरल मैनेजर (फाइनेंस) -01 पद (अना.)

  • एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) -01 पद (अना.)

  • जॉइंट जनरल मैनेजर (आईटी) -01 पद (अना.)

  • जॉइंट जनरल मैनेजर (एचआरएम) -01 पद (अना.)

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) -01 पद (अना.)

  • मैनेजर (फाइनेंस) -02 पद (01 अनार, 01 ओबीसी )

  • मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट) -01 पद (अना.)


पदों के लिए पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता:

  1. जनरल मैनेजर (फाइनेंस), एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस), डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस), मैनेजर (फाइनेंस) के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – बीए + सीए / सीएमए या 70% अंकों के साथ एमबीए / पीजीडीबीए होना अनिवार्य है.

  2. जॉइंट जनरल मैनेजर (आईटी) के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता -70% अंकों के साथ कंप्यूटर्स / आईटी में बीई / बीटेक या एमसीए / एमबीए (आईटी) होना अनिवार्य है.

  3. जॉइंट जनरल मैनेजर (एचआरएम) के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता एमबीए + 70% अंकों के साथ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट / ह्यूमन रिसोर्स में पीजी डिग्री होना अनिवार्य है.

  4. मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट) के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता एमबीए + 70% अंकों के साथ मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा / इंटरनेशनल मार्केटिंग / बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.


आयु सीमा:   

  • जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के लिए अधिकतम आयु -52 साल

  • एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) ) के लिए अधिकतम आयु -50 साल

  • जॉइंट जनरल मैनेजर (आईटी), जॉइंट जनरल मैनेजर (एचआरएम) के लिए अधिकतम आयु -45 साल

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) ) के लिए अधिकतम - आयु 43 साल

  • मैनेजर (फाइनेंस), मैनेजर (बिज़नस डेवलपमेंट) ) के लिए अधिकतम आयु -40 साल

  • मैनेजर (फाइनेंस) ) के लिए ओबीसी वर्ग की अधिकतम आयु- 43 साल


आवेदन शुल्क: किसी भी वर्ग के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है.

उम्मीदवारों का चयन: शार्टलिस्टिंग + इंटरव्यू के आधार पर.

आवेदन का प्रकार: आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही भेजे जायेंगे.

महत्वपूर्ण लिंक्स: उम्मीदवार विज्ञापन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI