(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ISP Nashik Recruitment 2022: जूनियर टेक्नीशियन के पद पर करना चाहते हैं नौकरी तो जरूर करें अप्लाई, 67 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
ISP Nashik Vacancy 2022: आईएसपी नासिक इस भर्ती के माध्यम से जूनियर टेक्नीशियन के पद पर भर्ती करेगा. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों का शानदार सैलरी पैकेज होगा.
ISP Nashik Jobs 2022: इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईएसपी नासिक में 85 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://ispnasik.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2022 है.
ये है रिक्ति विवरण
ये भर्ती अभियान जूनियर टेक्नीशियन के विभिन्न पद पर भर्ती करेगा. इस अभियान के तहत कुल 85 पद भरे जाने हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, लॉजिकल रीजनिंग आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसंबर, 2022/जनवरी, 2023 में आयोजित की जा सकती है.
वेतनमान
नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को 18,780 से लेकर 67,390 रुपये प्रतिमाह तक देय होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स -सर्विस मेन उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क ही देना होगा.
कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ispnasik.spmcil.com पर जाकर अंतिम तारीख 08 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Job Alert: SBI में PO बनाना चाहते हैं तो अभी करें अप्लाई, 1600 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI