ISRO Recruitment 2023: इसरो ने बंपर पद पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे होगा सेलेक्शन
Government Job: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने साइंटिस्ट और इंजीनियर के 303 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन जारी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट ये है.
![ISRO Recruitment 2023: इसरो ने बंपर पद पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे होगा सेलेक्शन ISRO Recruitment 2023 for 303 Scientist and Engineer Posts apply at isro.gov.in before 14 June ISRO Recruitment 2023: इसरो ने बंपर पद पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे होगा सेलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/0ae14935f7fbe1248fd90b8e3ea47f9d1678794413949349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ISRO Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका है. इसरो ने कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 25 मई को खुल गया है यानी इस तारीख से आवेदन हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जून 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इसरो के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – isro.gov.in.
वैकेंसी डिटेल
इसरो की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 303 पद भरे जाएंगे, इनका डिटेल इस प्रकार है.
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 90 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) – 163 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) – 47 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – ऑटोनॉमस बॉडी – पीआरएल – 2 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) – ऑटोनॉमस बॉडी – पीआरएल - 1 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है जिसका डिटेल आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर ये समझ लें कि इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक या इसके समकक्ष डिग्री लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. ऐसे ही पद के हिसाब से संबंधित ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन इन 11 जगहों पर किया जाएगा - अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम. इनके लिए कॉल लेटर कैंडिडेट्स की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.
शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 250 रुपये है. जो एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हर पद के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा. पेमेंट कर सकते हैं या ऑफलाइन पेमेंट के लिए एसबीआई की नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें नोटिस साथ ही करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)