ISRO Recruitment 2023 Last Date Today: इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन ने कुछ समय पहले अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इनके लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे उम्मीदवार जो इसरो के इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. यहां निकली इन 500 से अधिक भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज यानी 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार है.


भरे जाएंगे कई पद


इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत कुल 522 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – isro.gov.in.


वैकेंसी विवरण


कुल पद – 522


असिस्टेंट – 339 पद


जूनियर पर्सनल असिस्टेंट – 153 पद


अपर डिवीजन क्लर्क – 16 पद


स्टेनोग्राफर – 14 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर पात्रता इस प्रकार है. असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन्हें कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए.


वहीं जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन करने के अलावा कर्मशियल या सेक्रेटियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन्हें कंप्यूटर का इस्तेमाल और टाइपिंग भी आनी चाहिए. इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 09 जनवरी 2023 को 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.   


कैसे होगा चयन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसे पास करने वाले कैंडिडेट्स स्किल टेस्ट दे सकेंगे.


देना होगा इतना शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को 100 रुपये शुल्क देना होगा. दूसरे किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: LIC में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI