ISRO Bharti 2023 For Technician – B Posts: इसरो में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां टेक्निशियन – बी पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 9 दिसंबर 2023 से खुल गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इसरो की वेबसाइट का पता ये है – isro.gov.in. इस वेबसाइट से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. साथ ही में उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. ये डिप्लोमा एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. इसरो की ये भर्तियां नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के लिए हैं.


जहां तक एज लिमिट की बात है तो ये 18 से 35 साल तय की गई है. पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं जिनकी जानकारी आप वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. अगर बात करें आवेदन शुल्क की तो एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. हालांकि शुरुआत में सभी कैंडिडेट्स को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस प्रोसेसिंग फीस के रूप में देनी होगी. कुल 54 पद भरे जाएंगे. 


सैलरी कितनी मिलेगी


इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही भारत सरकार के नियमों के मुताबिक बहुत से भत्ते भी दिए जाएंगे. ये जान लें कि पात्रता से लेकर सैलरी तक पदों के अनुसार कुछ अलग हो सकते हैं. बेहतर होगा सभी का डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें, उसके बाद ही अप्लाई करें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, तुरंत करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI