Government Job: दसवीं पास हैं साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा भी है तो इसरो की इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पद के मुताबिक अर्हताएं और भी हैं लेकिन दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए भी यहां नौकरी निकली है. ये पद टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के हैं जिनके लिए 24 अप्रैल 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 63 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


यहां देखें जरूरी वेबसाइट्स


इसरो के इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – isro.gov.in. चूंकि ये पद इसरो प्रपोल्शन कॉम्पलेक्स के लिए हैं इसलिए इस वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं – iprc.gov.in. इन दोनों ही वेबसाइट्स से आवेदन भी किया जा सकता है और इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है.


वैकेंसी विवरण


कुल – 63 पद


टेक्निशयन – 30 पद


टेक्निकल असिस्टेंट – 24 पद


अन्य – 9 पद


क्या है पात्रता


इन पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है. तकनीशियन (बी) पद के लिए एसएसएलसी, एसएससी, मैट्रिक, दसवीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास एनटीसी या एनएसी के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग या प्रोडक्शन में डिप्लोमा होना चाहिए. डिप्लोमा फर्स्ट क्लास में ही होना चाहिए. इन पद के लिए आयु सीमा 35 साल है. डिटेल जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यहां भी निकली भर्ती


इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेस लिमिटेड ने डीलर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की योग्यता रखते हों तो फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2023 है. आवेदन indbankonline.com पर होंगे.


यह भी पढ़ें: रेल इंडिया में निकली भर्ती, ये उम्मीदवार करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI