नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का यूं तो वैसे भी बहुत महत्व है पर जब यह नौकरी इसरो यानी स्पेस सेंटर में हो तो काम करने का रोमांच दोगुना हो जाता है. भले आप वहां वैज्ञानिक के पद पर नहीं हैं और नित नये अविष्कार नहीं कर रहे हैं पर ऐसे अविष्कारों का साक्षी होना भी कम छोटी बात नहीं होती. ऐसे लोगों के मध्य काम करना जो सीधे देश के करोड़ो लोगों की जिंदगी पर असर डालने वाले अविष्कार करते हों, अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मालूम होती है. तो अगर आपको भी इस रोमांच को अनुभव करना है और आपकी भी रुचि इस क्षेत्र में है तो तुरंत अवसर का लाभ उठायें.


इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर तिरुवनंतपुरम ने विभिन्न क्षेत्रों में सहायकों के पद पर 63 वैकेंसीज निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार 1 जनवरी 2020 के पहले आवेदन कर दें, उसके बाद के आवेदन अस्वीकार कर दिये जाएंगे. ये आवेदन टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों के लिये हैं. आवेदन आनलाइन होंगे जो नीचे दी हुई वेबसाइट पर जाकर किये जा सकते हैं. www.vssc.gov.in


ये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट है, केवल इसी पर आवेदन करें, भ्रमित न हों.


पदों का विवरण –


विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर तिरुवनंतपुरम में निकली वैकेंसीज का विवरण कुछ इस प्रकार है.


टेक्निकल असिस्टेंट की वैकेंसीज का विवरण निम्नलिखित है.


मैकेनिकल – 28 पद


इलेक्ट्रॉनिक्स – 20 पद


केमिकल – 3 पद


कंप्यूटर साइंस – 2 पद


ऑटोमोबाइल – 1 पद


इलेक्ट्रिकल – 1 पद


सिनेमेटोग्राफी, फोटोग्राफी – 1 पद


साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसीज का विवरण निम्नलिखित है.


फिजिक्स – 2 पद


मैथ्स - 1 पद


केमिस्ट्री - 1 पद


लाइब्रेरी असिस्टेंट (ऐ) की तीन वैकेंसीज हैं. कुल मिलाकर 63 पद हुए.


अगर आयु सीमा की बात की जाये तो हर पद के लिये आयु सीमा अलग है, जिसका विस्तार से विवरण वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. पर मोटे तौर पर बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष के मध्य रखी गयी है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार कुछ पदों पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क –


सामान्य श्रेणी और ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना है. एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवारों को तथा एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क आवेदन करने के लिये नहीं देना है. ये फीस किसी भी कंडीशन में वापस नहीं होगी. फीस ऑनलाइन जमा करनी है.


इन पदों के लिये चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट आदि के माध्यम से होगा.