ISRO VSSC Recruitment 2023: विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने बहुत से पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टेक्नीशियन, ड्रॉट्समैन – बी और रेडियोग्राफर – ए समेत तमाम पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, आवेदन शुरू होंगे 4 मई 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 18 मई 2023. फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है, इसके लिए आपको इसरो वीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो जाने के बाद कैंडिडेट्स इसरो विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – vssc.gov.in. इन पद के लिए डिटेल्ड अभी जारी नहीं हुआ है. कुछ दिनों में इसी वेबसाइट पर इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी पायी जा सकती है.


वैकेंसी विवरण


कुल पद – 112


टेक्निकल असिस्टेंट – 60 पद


साइंटिफिक असिस्टेंट – 2 पद


लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1 पद


टेक्निशियन – बी – 43 पद


ड्रॉट्समैन – बी – 5 पद


रेडियोग्राफर – ए – 1 पद


क्या है योग्यता और कितना है शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है और अलग-अलग है. इनके बारे में डिटेल में जानकारी कुछ समय में उपलब्ध करायी जाएगी. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट से भी आप इस बारे में डिटेल पता कर सकते हैं. मोटे तौर पर बीई, बीटेक, डिप्लोमा और संबंधित फील्ड में आईटीआई किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा भी उम्र के अनुसार है. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पद के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है.


कैसे होगा सेलेक्शन, कितनी है सैलरी


इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी और रिटेन एग्जाम के बाद स्किल टेस्ट होगा. दोनों चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन फाइनल माना जाएगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक है.


यह भी पढ़ें: यहां 8 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI