IT Jobs: इस साल नौकरियों का बुरा हाल, टॉप IT कंपनियों ने नौकरी से निकाले इतने लोग
Jobs in 2022: इस साल आईटी सेक्टर की कंपनियों में जॉब क्राइसिस के चलते बड़ी अफरातफरी मची हुई है, कंपनियां धड़ाधड़ कर्मचारियों की छटनी करने में लगी हैं. कंपनियां जिसकी अलग अलग वजह बता रही हैं.
![IT Jobs: इस साल नौकरियों का बुरा हाल, टॉप IT कंपनियों ने नौकरी से निकाले इतने लोग IT Job crisis in current year IT companies limiting jobs job crises in it IT Jobs: इस साल नौकरियों का बुरा हाल, टॉप IT कंपनियों ने नौकरी से निकाले इतने लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/a90822c747ba38b961a6d96ec5edbe2c1668073275910456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Job Crisis in IT: इस साल कई दिग्गज कंपनियों ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. इनमें मेटा, ट्विटर, नेटफ्लिक्स, टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल है. आइये आपको बताते हैं, टॉप IT कंपनियां क्यों अपने कर्मचारियों की छटनी करने में लगी हुई है.
फेसबुक-मेटा में कर्मचारियों की छटनी
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा अपने 13% स्टाफ (11,000 से ज्यादा कर्मचारी) में कटौती कर रही है. कंपनी ने इसकी घोषणा भी कर दी है. कंपनी को होने वाले घाटे को इसका कारण बताया गया है. निकाले जाने वाले कर्मचारियों को मेटा 16 सप्ताह की सैलरी के साथ, हर एक साल पर 2 सफ्ताह अधिक का बेनिफिट, इसके अलावा मेटा छह महीने के हेल्थ कवर की सुविधा भी देता रही है.
ट्विटर में कर्मचारियों की छटनी
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की बिक्री के बाद एलन मस्क ने लगभग 3,700 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी. ये संख्या ट्विटर के कुल कर्मचारियों की संख्या के लगभग आधी है. मस्क ने इसके पीछे की वजह, ट्विटर को हो रहे वित्तीय नुकसान को बताया है. कंपनी से निकाले जा रहे कर्मचारियों को तीन महीने का समय दिया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट में कर्मचारियों की छटनी
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 1% की कटौती करने जा रही है, जिसकी संख्या लगभग 1,000 के आसपास होगी. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. इस छटनी का कारण बीते पांच सालों में कंपनी की बहुत धीमी ग्रोथ को बताया गया है.
टेस्ला में कर्मचारियों की छटनी
एलन मस्क के मालिकाना हक वाली एक और कंपनी टेस्ला से भी 10% कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मस्क ने अपने कर्मचारियों को लिखे मेल में कंपनी के कुछ सेक्शन में ज्यादा स्टाफ होने की बात कही है.
नेटफ्लिक्स में कर्मचारियों की छटनी
नेटफ्लिक्स भी धीमी रिवेन्यू बढ़त के चलते अपने स्टाफ में लगभग 450 कर्मचारियों की छटनी कर चुका है. कंपनी ने अपने इस कदम को आने वाले समय में बेहतरी के लिए जरूरी बताया.
यह भी पढ़ें- Online Photo Editing Software: जबरदस्त फोटो एडिटिंग टूल्स से लैस हैं ये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)