ITBP Constable Answer Key 2019: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ITBP कॉन्स्टेबल आंसर की जारी कर दी गई है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ITBP कॉन्स्टेबल आंसर की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.in पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ने आज, 21 जनवरी, 2020 को ITBP कॉन्स्टेबल आंसर की 2019 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे ITBP की आधिकारिक साइट itbpolice.nic.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद ( Constable Driver post) के लिए परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, वे अभ्यर्थियों अपना ऑब्जेक्शन comdtrect@itbp.gov.in पर 22 जनवरी, 2020 से पहले भेज सकते हैं. उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने के बाद ITBP कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता है.
ITBP Constable Answer Key 2019 How to download - आईटीबीपी कॉन्स्टेबल आंसर की 2019 ऐसे करें डाउनलोड 1. आईटीबीपी की आधिकारिक साइट itbpolice.nic.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध ITBP कॉन्स्टेबल आंसर की 2019 लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी. 4. आंसर की जांचें और इसे डाउनलोड करें. 5. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
ITBP कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 को संगठन द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा. ITBP संगठन में 134 कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती करेगा. आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी, 2018 को शुरू हुई थी, और 15 मार्च, 2018 को समाप्त हुई. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
SAIL Bhilai Admit Card: भिलाई स्टील प्लांट एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI